एन आई एन
पिथौरागढ़। तल्लीसार में आयोजित तल्लीसार प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला ब्रूशुम की टीम ने जीत लिया। फाइनल मुकाबले में ब्रूशुम की टीम ने पुलिस विभाग की टीम को सात रनों से शिकस्त दी। ब्रूशुम की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए, जवाब में पुलिस विभाग की टीम 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर आउट हो गई।
फाइनल मुकाबले की मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री दीपिका बोहरा ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये। उन्होंने दूरस्थ क्षेत्र में शानदार प्रतियोगिता आयोजन के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दी। आयोजन समिति के अध्यक्ष भारत सिंह ने सभी का आभार जताया । समापन अवसर पर विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र बोहरा, ग्राम प्रधान महीपाल भंडारी, मनोज भंडारी, पंकज बिष्ट आदि मौजूद रहे।