एन आई एन
पिथौरागढ़। शराबी वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। कोतवाली के उप निरीक्षक ललित डंगवाल, उप निरीक्षक बबीता टम्टा ने वाहन चैकिंग के दौरान सुरेंद्र सिंह मेहता, हयात सिंह मारकना को गिरफ्तार किया।
इसके अलावा कुंवर राम को भी शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। तीनों के खिलाफ मोटर वाहन एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए वाहनों को सीज कर दिया गया है। जिले में मिशन मर्यादा और ट्रैफिक नियम के उल्लंघन पर 74 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।