एन आई एन
पिथौरागढ़ । जन जन की सरकार जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत आज मूनाकोट विकासखंड के आठगांव सीलिंग राजकीय इंटर कॉलेज में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन हुआ। दर्जा मंत्री गणेश भंडारी ने शिविर का शुभारंभ करते हुए लोगों से इसका लाभ उठाने का आह्वान किया।
शिविर में विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाए और योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया। शिविर में सैनिक कल्याण विभाग द्वारा पूर्व सैनिकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की समस्याओं का समाधान किया गया। शिविर में उप जिला अधिकारी मनजीत सिंह सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
