14-Jan-2026

पिथौरागढ़ गणाई गंगोली के इंदिरा नगर में आज एक अल्टो कार खाई में गिर गई। कार में सवार दो महिलाओं  की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि चालक गोकुल कुमार आगरी निवासी बोरा आगर सवारियों से टिकट के पैसे ले रहा था। इसी दौरान कार खाई में चली गई। कार में सवार हीरा देवी पत्नी नरेंद्र सिंह निवासी ग्राम ग्वाल तथा उमा देवी पत्नी पूरन सिंह निवासी ग्वाल गांव की मौके पर ही मौत हो गई.
 

घटना 4:00 बजे के आसपास हुई। मृतकों के शव खाई से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। दुर्घटना में चालक गोकुल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर अल्मोड़ा भेजा गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही  क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.

यह ताजा फोटो ऑनलाइन टीम के पास है, जो दोनों मार्तिकाओं ने की मृत्यु से पहले ली गई है।



Share on Facebook Share on WhatsApp