एन आई एन
पिथौरागढ़ पर्यावरण बटालियन की दो कंपनियों को राजस्थान स्थानांतरित किए जाने के मामले में विरोध के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से खिन्न जिले भर के पूर्व सैनिकों ने अपनी अपनी तहसीलों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

जिला मुख्यालय में संगठन के अध्यक्ष मयूख भट्ट धारचूला में कैप्टन भोपाल सिंह डीडीहाट में संयोजक गणेश कन्याल मुनस्यारी में डिगर सिंह दानू की अगुवाई में पूर्व सैनिकों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर कंपनियों के स्थानांतरण के फैसले को रद्द किए जाने की मांग की। पूर्व सैनिकों ने कहा कि इस मामले में सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई तो 26 जनवरी से जिले भर के पूर्व सैनिक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।