14-Jan-2026

एन आई एन

 

पिथौरागढ़ पर्यावरण बटालियन की दो कंपनियों को राजस्थान स्थानांतरित किए जाने के मामले में विरोध के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से खिन्न जिले भर के पूर्व सैनिकों ने अपनी अपनी तहसीलों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। 

जिला मुख्यालय में संगठन के अध्यक्ष मयूख भट्ट धारचूला में कैप्टन भोपाल सिंह डीडीहाट में संयोजक गणेश कन्याल मुनस्यारी में डिगर सिंह दानू की अगुवाई में पूर्व सैनिकों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर कंपनियों के स्थानांतरण के फैसले को रद्द किए जाने की मांग की। पूर्व सैनिकों ने कहा कि इस मामले में सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई तो 26 जनवरी से जिले भर के पूर्व सैनिक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।



Share on Facebook Share on WhatsApp