14-Jan-2026

एन आई एन

 

पिथौरागढ़। समाजसेवी और रेड क्रॉस संरक्षक स्वामी गुरुकुलानंद कच्चाहारी के संन्यास के 42 वर्ष पूर्ण होने पर आज जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नौ लोगों ने रक्तदान किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस एस नबियाल ने डॉ. कच्चाहारी को सम्मानित किया और युवाओं से रचनात्मक कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी की अपील की। 

इस अवसर पर रेड क्रॉस के अध्यक्ष एमसी पंत, सचिव भगवान सिंह, राकेश धामी, जनार्दन पुनेठा, शीला नागी आदि मौजूद रहे। समाजसेवी डॉक्टर तारा सिंह ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पहली मंजिल के युवाओं ने सहयोग दिया।



Share on Facebook Share on WhatsApp