एन आई एन
पिथौरागढ़ । बड़ाबे रूट पर स्थित ध्यूरा गांव में बीती रात्रि एक मकान में आग लग गई। आग लगने से मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में टीम गांव पहुंची।
डेढ़ किलोमीटर की पैदल चढ़ाई कर गांव पहुंची टीम ने अग्निशमन उपकरणों की सहायता से आप पर काबू पाया। जिससे आसपास के अन्य मकान आग की चपेट में आने से बच गये। घटना में कोई जनहानि जीव हानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग सका है।