13-Jan-2026

एन आई एन

 

पिथौरागढ़। डाक विभाग ने आज सातशिलिंग गांव में डाक चौपाल का आयोजन किया। चौपाल में पोस्टमास्टर खुशबू , विवेक, सुनील, मनोज खड़ायत आदि ने शिविर में मौजूद लोगों को शून्य बैलेंस , मर्चेंट खाता, पेमेंट, बैंक ई-कॉमर्स सेवाएं, वित्तीय सहायता, नियमित जमा, निरंतर जमा आदि सेवाओं की जानकारी दी। 

साथ ही चौपाल में आए लोगों ने नए खाते खुलवाए।



Share on Facebook Share on WhatsApp