12-Jan-2026

एन आई एन

 

पिथौरागढ़ में ऑल इंडिया सीनियर सिटिजन वेलफेयर सोसायटी की जनपद इकाई का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव 12 जनवरी 2026 को नगर निगम सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नगर निगम पिथौरागढ़ की महापौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। अधिवेशन के दौरान सोसायटी की वार्षिक गतिविधियों की समीक्षा की गई तथा आगामी कार्ययोजना पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए गए।

 

चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई, जिसमें दयानंद भट्ट को पुनः अध्यक्ष चुना गया। साथ ही उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष एवं अन्य पदों पर भी नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई और वरिष्ठ नागरिकों के हित में कार्य करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



Share on Facebook Share on WhatsApp