एन आई एन
पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम सभा भेटाभौडी के 37 वर्षीय उमेश चंद्र पांडे 7 जनवरी से लापता है। परिजनों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद भी पुलिस अब तक लापता उमेश का पता नहीं लगा सकी है।
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र बोहरा के नेतृत्व में ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान लापता उमेश की पत्नी पुलिस अधीक्षक के समक्ष फफक फफक कर रो पड़ी। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अपने लापता पति का पता लगाए जाने की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही उमेश का पता लगाया जाएगा।