एन आई एन
पिथौरागढ़ ज़िले में खस्ता हाल होकरा सड़क को ठीक कराये जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर तल्ला जोहार क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने आज टकाना रामलीला मैदान में धरना दिया। धरने में विधायक हरीश धामी भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है। जनता समस्याओं से परेशान है, जहां जरूरत है वहां कार्य स्वीकृत नहीं किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द समस्याओं का समाधान नहीं होने पर वह बजट सत्र में विधानसभा में धरने पर बैठेंगे और क्षेत्र की जनता विधानसभा के बाहर धरना देगी।
क्षेत्र वासियों ने 20 फरवरी तक समस्याओं का समाधान नहीं होने पर 21 फरवरी से थल मुनस्यारी सड़क में धरने पर बैठने की चेतावनी दी है। धरने के बाद विधायक ने जिला अधिकारी से मुलाकात की और क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत चार लोगों की मौत के कारणों का खुलासा कराये जाने की मांग की।