12-Jan-2026

एन आई एन

 

पिथौरागढ़ ज़िले के झूलाघाट व्यापार संघ द्वारा आयोजित टी 10 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज गौड़ीहाट की टीम ने महाकाली यातायात नेपाल को पराजित कर जीत लिया। महाकाली नेपाल की टीम ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए। जवाब में गौड़ीहाट के रवि प्रसाद ने 25 गेंद में 79 रन के शानदार प्रदर्शन से गौड़ीहाट की टीम ने 8. 2 ओवर में मुकाबला जीत लिया। 

विधायक प्रतिनिधि कमलेश धारियाल, हेम पंत, डॉक्टर प्रकाश पंगरिया, पूर्व प्रधान लक्ष्मण चंद आदि ने विजेता उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में योगेश भट्ट, आलोक शर्मा, नवीन राना, रवि प्रसाद ने सहयोग दिया। विजेता टीम को 15000 और उपविजेता को 8000  का नकद इनाम दिया गया।



Share on Facebook Share on WhatsApp