एन आई एन
पिथौरागढ़। पुलिस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में जनपद पुलिस, एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित कर सीमावर्ती इलाकों में नियमित गश्त एवं सघन चेकिंग अभियान चला रही है।
इसी क्रम में 12 जनवरी को अस्कोट थाना क्षेत्र में एसओ सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने भारत–नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गश्त की। अभियान का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखना तथा अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाना है।