एन आई एन
पिथौरागढ़ । नेपाल सीमा से लगे सौन पट्टी क्षेत्र के लोग 14 जनवरी को मढे गांव में सौन पट्टी द्वारा की नींव रखेंगे। मढेगांव से ही सौन पट्टी की शुरुआत होती है।
यह जानकारी देते हुए जय मां भगवती संगठन की ओर से बताया गया है कि कार्य का शुभारंभ 11:00 बजे होगा। इस कार्य में खर्च होने वाली समस्त धनराशि मेजर राहुल सौन द्वारा खर्च की जाएगी। कार्य में मेला कमेटी के अध्यक्ष पुष्कर सिंह और ग्राम प्रधान रियासी महेंद्र सिंह सहयोग दे रहे हैं।