एन आई एन
पिथौरागढ़ । कड़ी मेहनत से प्रतिष्ठित एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले ललित बिष्ट के मजदूर पिता बहादुर सिंह बिष्ट को आज नगर वासियों ने कुमाऊनी टोपी और नीम करोली बाबा का छायाचित्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि तमाम अभाव के बाद भी कड़ी मेहनत कर ललित ने ऊंचा मुकाम हासिल कर युवाओं को प्रेरणा दी है। ललित की सफलता में उनके मजदूर पिता और परिवार के अन्य लोगों का बेहद महत्वपूर्ण स्थान है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पांडे, पार्षद नीरज जोशी, कृष्णा वर्मा, पवन पाटनी, चंद्र प्रकाश, ललित मोहन पाटनी, पंकज जोशी, केशव दत्त पांडे आदि मौजूद रहे।