11-Jan-2026

एन आई एन

आज भाजपा प्रदेश मंत्री दीपिका बोहरा ने रई शिवविहार कॉलोनी में कॉलोनीवासियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के अवर अभियंता शोभित वाजपेई तथा विभागीय कर्मचारी भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासियों ने कॉलोनी से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को सामने रखा। प्रमुख रूप से नाले की व्यवस्था, संपर्क मार्ग की खराब स्थिति और बिजली पोलों से जुड़ी दिक्कतों के बारे में अवगत कराया गया। भाजपा प्रदेश मंत्री दीपिका बोहरा ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के माध्यम से हरसंभव समाधान कराने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर महेश चंद्र पाण्डेय, विरेंद्र बोथ्याल, पार्षद भूपेंद्र सिंह कठायत, पार्षद राहुल लुण्ठी, दामोदर भट्ट पूर्व जिलाध्यक्ष , बिरेंद्र बोहरा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व सैनिक धरम सिंह कार्की सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।



Share on Facebook Share on WhatsApp