एन आई एन
पिथौरागढ़। सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी का द्विवार्षिक अधिवेशन कल नगर निगम सभागार में आयोजित होगा। सोसायटी के अध्यक्ष दयानंद भट्ट ने कहा कि अधिवेशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर निगम मेयर कल्पना देवलाल करेंगी।
समापन के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् मानस एकेडमी के संस्थापक डॉ. अशोक पंत होंगे। अधिवेशन में नई कार्यकारिणी के गठन के साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी। उन्होंने सभी सदस्यों से प्रातः 11:00 बजे नगर निगम सभागार में पहुंचने का अनुरोध किया है।