शिक्षक दिवस पर विभिन्न संस्थानों में गरिमामय आयोजन पिथौरागढ़ में शिक्षक दिवस की पूर्वसंध्या पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों और संस्थानों में शिक्षकों के सम्मान में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। मानस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में “गुरु गौरव सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया, जिसमें देश के महान गुरुओं को स्मरण कर विशेष आसन सजाए गए। उत्कृष्ट सेवाओं के लिए हिमांशु पुनेठा, नेहा जोशी, आकांक्षा पंत, प्रकाश कुमार सहित कई शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ग्रीन वैली विद्यालय में समारोह का शुभारंभ सिविल जज के कर-कमलों से हुआ। विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों, नृत्य, गीत, कविताओं और हस्तनिर्मित ग्रीटिंग कार्ड्स के जरिए शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिक्षकों ने भी खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। रा. प्रा. वि. बस्ते बिण में पूर्व शिक्षक कौस्तुभानन्द पंत और पूर्व प्रधानाध्यापिका भुवनेश्वरी शर्मा ने सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की प्रतिमा का अनावरण किया। विद्यालय परिवार ने उन्हें अंगवस्त्र और पुष्पमाला भेंट कर सम्मानित किया।