11-Jan-2026

एन आई एन

पिथौरागढ़ । नवीं एलिट नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पिथौरागढ़ जिले के बॉक्सरों ने शानदार प्रदर्शन कर तीन पदक जीते। जिला खेल अधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि प्रतियोगिता में काजल फर्स्वाण ने रजत पदक, आरती और कपिल ने कांस्य पदक जीता।

तीनों खिलाड़ी स्मॉल खेलो इंडिया सेंटर देव सिंह मैदान में बॉक्सिंग कोच निखिल महर से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। बॉक्सिंग संघ अध्यक्ष कमल पुनेड़ा, बहादुर सिंह बोरा, अजय राठौर, भास्कर चंद्र भट्ट सहित तमाम लोगों ने पदक विजेताओं को शुभकामनाएं दी है।



Share on Facebook Share on WhatsApp