चंपावत नगर क्षेत्र में पानी की लीकेज और खस्ताहाल सड़क का मामला पिछले दिनों बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष हिमांशु गढ़कोटी ने प्रमुखता से उठाया था।
इसके बाद हरकत में आये विभागों ने पेयजल लाइनों में हो रहे लीकेज और क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया है। सड़क पर रोड़ी और मलवा पड़ा होने के कारण एक दुपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।