पिथौरागढ़ पी.एस. श्री के.एन. उप्रेती राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ में आज से 10 दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। इस शिविर का नेतृत्व कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेश ऐरी कर रहे हैं। शिविर के पहले दिन कर्नल ऐरी ने कैडेट्स को एनसीसी के इतिहास के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रशिक्षण के अंतर्गत कैडेट्स को मैप रीडिंग, ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट और बैटल क्राफ्ट का अभ्यास कराया जाएगा।
इस प्रशिक्षण में सीनियर कैडेट पंकज सेकीवाल सहित कुल 158 कैडेट्स ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह पोखरिया, कैप्टन हरीश बिष्ट, प्रथम ऑफिसर आशीष पाण्डे, सुबेदार मेजर गंगा सिंह, ट्रेनिंग हवलदार मेजर लोकेन्द्र सिंह समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।