08-Jan-2026

एन आई एन 

पिथौरागढ़ शव को बंधक बनाने के मामले में हल्द्वानी पुलिस ने चंदन अस्पताल के निदेशक डॉ. परवेज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। घटना 3 जनवरी की है। अल्मोड़ा के धौरानाला निवासी नंदन बिरोडिया की पत्नी सीमा बीमार हो गई थी जिन्हें उपचार के लिए परिजन चंदन हॉस्पिटल ले गये, जहां उनसे ₹50000 नगद जमा कराया और ₹7000 के टेस्ट भी कराये, इसके बाद उन्हें आईसीयू में ले जाया गया।

संचालक ने बताया कि सीमा के दिल ने काम करना बंद कर दिया उनकी मौत हो गई है इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने ₹30000 मांगे और रकम न चुकाने पर शव को बंधक बना दिया। सूचना मिलने पर कोतवाल विजय सिंह मेहता अस्पताल पहुंचे और सीमा का शव उनके पति नंदन को दिलाया। इस मामले में पुलिस ने निदेशक परवेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।



Share on Facebook Share on WhatsApp