

एन आई एन
पिथौरागढ़ जिले के साहित्यकार प्रकाश चन्द्र पुनेठा को हिमांतर प्रकाशन द्वारा दून शोधकर्ता एवं पुस्तकालय में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान हाल ही में उनके द्वारा लिखित पुस्तक सिलपाटा से सियाचिन के लिए दिया गया। उन्हें राज्य की सूचना आयुक्त राधा रतूड़ी, और पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व शिक्षा उपनिदेशक कमला पंत, वरिष्ठ साहित्यकार महावीर रवाल्टा, हिमांतर प्रकाशन के संपादक शशि मोहन रवाल्टा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रकाश उप्रेती ने किया।