एन आई एन
पिथौरागढ़। सस्ता गल्ला विक्रेता संघ की धारचूला इकाई ने आज होने वाली ई पाश मशीन ट्रेनिंग का बहिष्कार कर दिया। संघ के अध्यक्ष केशर सिंह धामी ने कहा कि 19 मई को जिला मुख्यालय में हुई बैठक में तय किया गया है कि जब तक सस्ता गल्ला विक्रेताओं की मानदेय, लंबित मानदेय और राशन गोदाम से तौल कर दिए जाने आदि मांगों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक दुकानों में ई-पाश मशीन नहीं लगाई जाएगी। विक्रेताओं ने ट्रेनिंग का बहिष्कार किया और इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा।

error: Content is protected !!