
एन आई एन
पिथौरागढ़। में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा “सड़क सुरक्षा : जीवन रक्षा” अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया साथ ही विधिक जागरूकता शिविर भी आयोजित हुआ । रैली जिला न्यायालय परिसर से शुरू हुई, जिसमें 45 से अधिक पीएलवी/अधिवक्ताओं ने भाग लिया और सड़क सुरक्षा स्लोगनों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया। इस दौरान सचिव मंजू देवी ने सड़क सुरक्षा के महत्व व दुर्घटना की स्थिति में त्वरित सहायता पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ, जिसमें विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 135 विद्यार्थी, शिक्षक और अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे।