एन आई एन
पिथौरागढ़। बीते रोज एलागाड के समीप चट्टान दरकने से आए बोल्डरों के चलते बाधित पड़ा लिपुलेख मार्ग आज पूरी तरह खुल गया। मार्ग खुल जाने के बाद मार्ग में फंसे तमाम वाहन गंतव्य के लिए रवाना हो गए। मार्ग बंद हो जाने के कारण आदि कैलाश यात्रा पर जा रहे और यात्रा पूरी कर वापस लौट रहे कई वाहन फंस गए थे। मार्ग खुल जाने के बाद अब यात्रा सुचारू हो गई है।

error: Content is protected !!