एन आई एन
पिथौरागढ़। जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी ने बुधवार को जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि से कराए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मौजूद विधायक डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल ने प्रस्तावों की जानकारी लेते हुए कुछ नई योजनाओं को योजना में जोड़े जाने के निर्देश दिए। जिला अधिकारी में संबंधित विभागों को गुणवत्ता के साथ कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने अपर जिला अधिकारी को उप जिला अधिकारियों के नेतृत्व में टीम गठित कर गुणवत्ता का स्थलीय निरीक्षण कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!