एन आई एन
पिथौरागढ़। रोजगार भारती ने आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में नगर के 65 निजी उद्यमियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉक्टर शैलेंद्र ने कहा कि आज अधिक से अधिक लोगों को निजी कार्य करने की जरूरत है समाज में जिस तरह की कुरीतियाँ आ रही है, उसे ध्यान में रखते हुए व्यवसाय को अच्छा करना ठीक प्रकार से संचालित करना और समाज में स्वीकार्यता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना होगा। कार्यक्रम में विभाग प्रचारक वतन कुमार, कार्यक्रम संयोजक डा.प्रदीप जोशी उपस्थित रहे।
