न्यूज़ आईएन
खटीमा। क्षेत्र के गोटिया तिराहा वार्ड नंबर- 6 में स्थित कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई। सूचना पाकर तत्काल फायर यूनिट प्रभारी सुभाष चंद्र जोशी के नेतृत्व में फायर टीम घटनास्थल पर पहुची। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि आग परवेज अहमद पुत्र अबराम हुसैन की कपड़े की दुकान (हौजरी) में संभवतः शार्ट-सर्किट होने से लगी थी तथा भयंकर रूप से फैल रही थी। आस-पास अन्य दुकानों और आवासीय घरों में भी आग लगने की संभावना थी। फायर यूनिट ने तत्काल कार्यवाही करते हुए एक डिलीवरी होज फैलाकर आग पर एमएफई से पानी की लगातार पंपिंग शुरू की तथा बहुत मशक्कत के बाद आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी तथा आग के कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई ।
घटनास्थल पर गई फायर टीम में
जीवन सिंह रौतेला, प्रदीप कुमार, त्रिभुवन प्रसाद, मनोज कुमार, ज्योति बिष्ट आदि थे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।