एन आई एन
पिथौरागढ़। थल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक होटल में शराब पीकर गाली गलौज और हुडदंग कर रहे अमन सिंह निवासी लिंक रोड पिथौरागढ़ , अभिषेक निवासी महादेव धारा ,पवन मेहता निवासी कुमौड़, राहुल खड़का निवासी जीआईसी रोड, सौरव निवासी लिंक रोड ,अखिल हंसराज निवासी जीआईसी रोड को थानाध्यक्ष शंकर सिंह रावत ने हिरासत में ले लिया। सभी के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं बलुवाकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत किशोर सिंह को सार्वजनिक स्थान पर अशांति फैलाने और जाजरदेवल थाना क्षेत्र में भूपेंद्र सिंह को पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
