एन आई एन
पिथौरागढ़। तथागत गौतम बुद्ध की 2569वीं जयंती पर अंबेडकर पार्क से प्रज्ञा शांति मार्च का आयोजन किया जाएगा। अंबेडकर संयुक्त संयोजन समिति के अध्यक्ष गोपाल राम सिरोला, सलाहकार महेश मुरारी के नेतृत्व में यह मार्च सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। टकाना लिंक रोड , पांडे गांव , जीआईसी होते हुए मार्च बौद्ध गोम्फा सुकौली पहुंचेगा, जहां दीपदान उत्सव, परिक्रमा और प्रवचन होंगे।

error: Content is protected !!