एन आई एन
पिथौरागढ़। उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष गीताराम गौड़ आज धारचूला पहुंचे। उन्होंने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बलुवाकोट, छारछुम में आयोजित कार्यक्रमों में भागीदारी की। यहां पहुंचने पर जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष गर्ब्याल के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि जनजाति समुदाय की समस्या को सूचीबद्ध कर सरकार तक पहुंचाया जा रहा है, जल्दी ही इस संबंध में देहरादून में बैठक होगी। उन्होंने मंडल अध्यक्ष प्रमोद ऐरी को जनजाति के लिए खोले गए स्कूलों की हर माह समीक्षा करने के निर्देश दिए। विद्यालयों में कंप्यूटर कक्ष, सोलर प्लांट, सीसी सड़क और विद्यालयों के उच्चीकरण आदि को लेकर क्षेत्र वासियों ने उनसे चर्चा की।

error: Content is protected !!