एन आई एन
पिथौरागढ़ नगर के खड़कोट निवासी प्रियंका पोखरिया और उनकी बहन दिया पोखरिया को नगर के पुराना बाजार में सड़क पर एक मंगलसूत्र पड़ा हुआ मिला । दोनों बहनों ने थाने पहुंचकर इसकी सूचना दी। उपनिरीक्षक बबीता टम्टा ने तत्परता दिखाते हुए मंगलसूत्र स्वामी की खोजबीन शुरू की। मंगलसूत्र ढूंगा गांव निवासी ललिता बिष्ट का निकला। उप निरीक्षक ने सत्यापन के बाद यह मंगलसूत्र उन्हें सौंप दिया। मंगलसूत्र वापस पाकर भावविभोर ललिता बिष्ट ने पुलिस प्रशासन और दोनों बालिकाओं की ईमानदारी की प्रशंसा की।

error: Content is protected !!