एन आई एन
पिथौरागढ़। जीआईसी पीपलकोट के प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक की पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन मुहिम में शामिल हुए नव विवाहित आशु और दया ने परिणय पौध लगाया। दोनों ने सात फेरों के बाद पौधा लगाकर परिणय पौध अपनी माता उमा पंत और छोटे भाई अनूप पंत को सौंपा। उमा पंत ने पौधे की देखभाल अपनी बिटिया की तरह करने की बात कही है। बता दें कि आशु इंटेलिजेंस ब्यूरो में और दया लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं। कार्यक्रम में तमाम लोग मौजूद रहे।
