एन आई एन
पिथौरागढ़। आईटीबीपी की 14 वीं वाहिनी में एएसआई के पद पर तैनात 53 वर्षीय दया किशन निवासी छडैल हल्द्वानी आज रोडवेज स्टेशन के पास मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। यह जानकारी देते हुए कोतवाल ललित मोहन जोशी ने बताया कि जवान के रोडवेज स्टेशन के पास पड़े होने की सूचना मिली थी जिस पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि जवान वाहिनी से छुट्टी पर घर के लिए निकला था लेकिन वह घर नहीं गया। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता लग सकेगा। कोतवाल ने बताया कि जवान शराब के सेवन का आदी था।

error: Content is protected !!