एन आई एन
पिथौरागढ़। जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी ने निजी स्कूल संचालकों को किताबों और ड्रेस के लिए किसी एक क्रेता को निर्धारित न करने के निर्देश दिए है। उन्होंने विद्यालय में एनसीईआरटी की पुस्तक लागू करने, अन्य प्रकाशक की पुस्तक लागू होने पर, उनका मूल्य एनसीईआरटी पुस्तकों के बराबर ही होने के लिए भी दिशा निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि वह विद्यालयों का निरीक्षण कर जांच कर लें और उसकी रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराये। उन्होंने विद्यालयों से मानक संचालन प्रक्रिया का अनुपालन किए जाने संबंधी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने को कहा है।

error: Content is protected !!