एन आई एन
पिथौरागढ़। एसएसबी की 55वीं वाहिनी के कमांडेंट आशीष कुमार के निर्देशन में सीमा क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज सेल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, एवं नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता मुन्ना सिंह अधिकारी ने किया। अध्यक्षता सहायक कमांडेंट आयुष शर्मा ने की। सहायक कमांडेंट ने विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में करियर की जानकारी दी। क्षेत्रवासियों ने इस कार्यक्रम की खासी सराहना की।

error: Content is protected !!