एन आई एन
पिथौरागढ़ । विकासखंड बिण के अंतर्गत आईसीएआरएसीएसपी परियोजना के तहत बालाकोट और ऊपरतोला गांव में सात दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। परियोजना संयोजक डॉ. छाया शुक्ला ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य ऐंपण कला को व्यावसायिक दृष्टिकोण से जोड़ा जाएगा। इसमें प्रशिक्षणार्थियों को डिजाइनिंग, मार्केटिंग और तकनीकी दक्षता की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम की रूपरेखा सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की डॉ. अलका गोयल के मार्गदर्शन में तैयार की गई है। सहसंयोजक डॉक्टर संध्या रानी ने कहा कि यह प्रशिक्षण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगा। दोनों गांव की 75 महिलाएं प्रशिक्षण में भाग ले रही है। ऐंपण एक्सपर्ट निशु पुनेठा, पूजा, प्रियंका कपूर, प्रशिक्षण की बारीकियां सिखा रही है।
