एन आई एन

खटीमा। झनकईया पुलिस ने चेकिंग के दौरान सुरई गेट से लगभग 100 मीटर अन्दर जंगल से पकड़िया खटीमा निवासी अभियुक्त इकरार खान को 05.91 ग्राम नाजायज हेरोइन/स्मैक व स्मैक बिक्री के 3051 रुपए के साथ गिरफ्तार किया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया था। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुक़दमा पंजीकृत किया गया है व अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र गौरव, दरोग़ा मनोज सिंह देव, लक्ष्मण दत्त जोशी, एएसआई प्रमोद जोशी, का नि चन्दन सिंह थे।

मृदुल पांडेय
खटीमा

error: Content is protected !!