
एन आई एन
पिथौरागढ़। राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल मंडप में बुधवार को प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी एच आर कोहली ने किया। उन्होंने विद्यालय के शैक्षणिक स्तर की सराहना की। पहले दिन विद्यालय में 26 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया। सभी छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग और स्टेशनरी वितरित की गई। कार्यक्रम में मौजूद जिला शिक्षा अधिकारी तरुण पंत ने विद्यालय के शिक्षकों के प्रयासों को सराहनीय बताया। प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र पांडे ने अधिकारियों, अभिभावकों और नए बच्चों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद्र जोशी ने किया।