
एन आई एन
पिथौरागढ़। जिला विज्ञान प्रकोष्ठ के जिला समन्वयक डॉ. विकास पंत, सह समन्वयक जीवन जोशी, ब्लॉक समन्वयक भीम कार्की, और नीरज पाल ने विधायक बिशन सिंह चुफाल के आवास पर पहुंचकर विभिन्न विद्यालयों को कंप्यूटर, प्रोजेक्टर, स्मार्ट बोर्ड देने के लिए आभार जताया है। प्रकोष्ठ की ओर से मायालेख धसाण और दोबांस विद्यालयों में विज्ञान सामग्री दिए जाने की मांग विधायक के सामने रखी गई। विधायक ने इस मांग पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।