
एन आई एन
पिथौरागढ़। आगामी पंचायत चुनाव के लिए तैनात सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हुआ। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, उप निर्वाचन अधिकारी डॉ. दीपक सैनी ने जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । सभी अधिकारियों को पीपीटी के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई ।चुनाव के लिए आठ जोनल और 82 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। एक जोनल मजिस्ट्रेट और 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व में रखे गए हैं।