एन आई एन
पिथौरागढ़ । आगामी पंचायत चुनाव को लेकर मुनस्यारी में उप जिलाधिकारी वैभव कांडपाल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में उप जिला अधिकारी वैभव कांडपाल ने चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि मुनस्यारी में कुल 98 केंद्र बनाए गए हैं जिम 21 केंद्र संवेदनशील और 22 केंद्र अति संवेदनशील हैं। बैठक में तहसीलदार भुवन लाल वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी दिगंबर लाल , खंड विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद, थाना प्रभारी मुनस्यारी अनिल आर्या, थाना प्रभारी नाचनी मंगल सिंह आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!