


एन आई एन
पिथौरागढ़। सेना की अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल तक चलेगी। सेना के मुताबिक इस बार अभ्यर्थी एक फार्म पर दो पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। जनरल ड्यूटी टेक्नीशियन, ट्रेड मैन क्लर्क जैसे किसी भी दो पदों के लिए एक साथ आवेदन करने की सुविधा इस बार दी गई है। इस सुविधा से युवा काफी खुश है। बताया गया कि युवाओं को आवेदन के लिए उन्हीं ईमेल और मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा जो चालू स्थिति में है। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0596 4297850 पर संपर्क किया जा सकता है। भर्ती प्रक्रिया में पिथौरागढ़, चंपावत जिले के युवा भाग लेंगे।
