
न्यूज आईएन
खटीमा। जामा मस्जिद में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मौलाना सय्यद हाशिम ने कहा कि होली के त्यौहार को देखते हुए किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो व हमारे हिन्दू भाइयो का त्यौहार भी खुशी से मन सके इस कर जुमा की नमाज़ 2 बजे के स्थान पर 2:30 बजे अदा की जाएगी।जिससे आपसी भाईचारा बने रहने के साथ ही सबकी भावनाओ का सम्मान रहे। बैठक में मुख्य रूप से प्रशासक क़ामिल खान,मुस्तकीम मालिक कारी आलम तहसीनी, अतीकुर्रहमान, तौफीक अहमद,ज़फर खान,शारिक रजा आदि थे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।