एन आई एन
पिथौरागढ़। ऑल इंडिया सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने बुधवार को जिले के नए अपर जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह से मुलाकात की और उन्हें संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी। संगठन के अध्यक्ष दयानंद भट्ट ने बताया कि संगठन वरिष्ठ नागरिकों के हितों और राष्ट्रीय हितों के लिए कार्य कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों ने अपर जिला अधिकारी से सहयोग की अपेक्षा की। अपर जिला अधिकारी ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।