
एन आई एन
पिथौरागढ़। होटल ढाबों की आड़ में शराब बेचने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। शनिवार को जाजरदेवल के थानाध्यक्ष प्रकाश पांडे की अगुवाई में गुप्त सूचना पर पुलिस ने बडारी बाजार में कुंडल सिंह की दुकान में छापेमारी कर एक बोतल, 13 अद्धे शराब बरामद की। कुंडल सिंह को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं बलुवाकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाली गलौच कर उत्पात मचा रहे उमेश राम निवासी मल्लगारखा को थानाध्यक्ष गंगोलीहाट हीरा सिंह डांगी ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही जिलेभर में मिशन मर्यादा और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 88 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।