
एन आई एन
पिथौरागढ़ पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत विभिन्न कारणों से स्कूल छोड़ने वाले 12 बच्चों का स्कूलों में प्रवेश करा दिया है। स्कूल जाने वाले इन बच्चों को कॉपी किताब स्टेशनरी स्कूल बैग आदि भी उपलब्ध कराए गए हैं। पुलिस समय-समय पर बच्चों से संपर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान करेगी। स्कूल जाने से जहां बच्चे बेहद खुश हैं, वहीं अभिभावकों ने भी पुलिस के इस प्रयास की सराहना की है।