एन आई एन

खटीमा। पहलगांव कश्मीर में हुए आतंकी हमले के दृष्टिगत भारत नेपाल सीमा मेलाघाट में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी/कर्मचारीयों के साथ संयुक्त रूप से बार्डर पर चैकिंग की करने के साथ ही संयुक्त पैट्रोलिंग की गई। बता दें कि भारत नेपाल सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने को लेकर एसएसबी के साथ मिलकर लगातार पेट्रोलिंग और चेकिंग की जा रही है। स्थानीय निवासियों को भी जागरूक कर संदिग्धों की सूचना थाने पर देने को कहा गया है। इस दौरान थाना झनकईया से निरीक्षक देवेंद्र गौरव, दरोगा प्रदीप शर्मा, कांस्टेबल शाकिर अली, ग्राम चौकीदार छोटे लाल तथा सीमा सुरक्षा बल के सहायक कमान्डेन्ट दिनेश कुमार यादव, निरी नागेन्द्र सिंह, हेका सुभाष चन्द्र, सुनील कुमार सिंह, कानि सोनवीर यादव, कानि रजनीश कुमार आदि मौजूद रहे।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!