एन आई एन
पिथौरागढ़। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी के साथ पांखू क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने न्याय की देवी मां कोकिला दरबार में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने गयारपाली गांव में आपदा प्रभावित परिवार से मुलाकात का हाल-चाल जाना। उन्होंने अधिकारियों को बेरीनाग में चाय बागान और क्षेत्र के झरनों को आपस में जोड़कर पर्यटन विकास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे पर्यटक अधिक दिनों तक बेरीनाग में रूकेंगे। कुमाऊं कमिश्नर ने मनरेगा योजना से क्षेत्र में चाय विकास करने के लिए योजनाएं तैयार करने को कहा।